Powerpoint presentation organised by Department of Computer Science.

कम्प्यूटर साईंस विभाग द्वारा एक पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बी.सी.ए., बी. एस. सी. की 16 टीमों ने भाग लिया । प्राचार्य डा. संजय गोयल ने अपने अभिभाषण में प्रतिभागीयों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान एवं प्रविधियों का अधिकतम प्रयोग का आह्वान किया। उन्होने इस बात को रेखाकिंत किया की ज्ञान के प्रचार प्रसार में पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन सबसे अच्छा माध्यम सिद्ध हो रहा है। इससे शब्दों के साथ चित्र, फिल्म एवं सारणी दिखाना आसान हो गया है। विभागाध्यक्ष डा.अनिल नरुला ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा ।
इसके परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान कोमल बी. सी. ए. द्वितीय वर्ष
द्वितीय स्थान आशिमा, नेहा एवं अंकुश बी. सी. ए. द्वितीय
तृतीय स्थान शमा एवं अंशुल
प्रो. रितीका एवं प्रो .शिवानी ने इस सारे कार्यक्रम का संयोजन किया। निर्णायक मंडल में डा. गीता गोयल, प्रो. रचना सरदाना, प्रो. सोनीया खुराना थी।
इस अवसर पर प्रो. ममता शर्मा, प्रो. आंचल, प्रो. प्रियंका. प्रो. अमीत, प्रो. मनु निर्वाणी, प्रो मधु, प्रो. चक्षु, प्रो. सीमा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply