सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा वाइज इन्वेस्टमेंट गिव विंग्स टू योर ड्रीम्सनामक विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन

सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा वाइज इन्वेस्टमेंट गिव विंग्स टू योर ड्रीम्स (wise investment give wings to your dreams) नामक विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया।
जिसमें नवनीत शर्मा यूटीआई म्युचुअल फंड पानीपत ने मुख्य वक्ता के रूप में एवं भारत खुराना ब्रोकिंग लिमिटेड कैथल ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ जितेंद्र कुमार ब्रांच हेड पानीपत, प्रितपाल सिंह एवं आरती शर्मा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल, सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता एवं सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ मनोज बंसल ने मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। डॉ मनोज बंसल ने मुख्य विषय को विद्यार्थियों के सामने रखा।
नवनीत शर्मा मुख्य वक्ता ने बताया कि किस तरह हम एफ डी, आर डी, शेयर्स, जमीन, सोना-चांदी, म्यूच्यूअल फंड, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान आदि में पैसा लगाकर उसमें वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कमाई के अलग-अलग तरीके बताए और उनको एक सफल निवेशक बनने की गहन एवम विस्तृत सलाह दी। उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ हरिंदर गुप्ता ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया एवं मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन डॉ मीनू भूटानी द्वारा किया। इस कार्यक्रम में प्रो अजय शर्मा, प्रो निधि बिंदलिश, प्रो मनिका गुप्ता, डॉ मीनू अग्रवाल, प्रो नीतिका गाबा, प्रो जॉनसी अरोड़ा, प्रो पूजा बंसल, प्रो रंजू निरवानी, प्रो अंकित गर्ग, डॉ बबीता गर्ग, डॉ शशी माटा, प्रो कविता झांब, प्रो कनिका बंसल, डॉ सुनील श्योकद, प्रो निधि मित्तल, प्रो प्रियंका गर्ग, प्रो शीतल, प्रो निधि गर्ग, प्रो संयोगिता, प्रो कुश चौधरी आदि उपस्थित रहे