राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों ने विश्वविधालय मैरिट लिस्ट में प्रथम दस में स्थान प्राप्त किया

राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों ने विश्वविधालय मैरिट लिस्ट में प्रथम दस में स्थान प्राप्त किया
स्थानीय आर.के.एस.डी महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के चार विद्यार्थियों ने कुरूक्षेत्र विश्वविधालय द्वारा जारी परिणामों में मैरिट लिस्ट के प्रथम दस स्थानों में जगह प्राप्त काॅलेज का गौरव बढा़या है। द्वितीय सैमस्टर के
हेमराज ने 376/600, कौशल ने 372/500 एवं ऊष्मा ने 369/500 अंक प्राप्त कर क्रमशः चतुर्थ, पंचम एवं सातवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा चतुर्थ सैमस्टर की ज्योति ने भी 381/500 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्द्धि पर प्रधान प्रबंधन समिति साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई संदेश भेजे।
प्राचार्य डा. संजय गोयल ने निर्धारित मानदेय 2100/- रूपये प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रदान कर सम्मानित किया। उनके साथ विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीओम, डा. अशोक अत्रि, डा. सुरेंद्र आर्य, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. विनोद मान, डा. अनुकृति एवं प्रों. जगबीर भी उपस्थित रहे।