सायंकालीन सत्र के कैरियर गाइडेंस, प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल के द्वारा ‘ए ट्रैक टू क्रैक यूजीसी नेट एग्जाम’ नामक व्याख्यान का आयोजन

सायंकालीन सत्र के कैरियर गाइडेंस, प्लेसमेंट एंड काउंसलिंग सेल के द्वारा ‘ए ट्रैक टू क्रैक यूजीसी नेट एग्जाम’ नामक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सायंकालीन सत्र के पुरातन छात्र यश कैरों मुख्य वक्ता रहे। इनके साथ साथ एम कॉम के पुरातन छात्र दीपक ने भी व्याख्यान में उनका सहयोग किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कैरियर गाइडेंस सेल के संरक्षक डॉ मनोज बंसल ने करते हुए सभी विद्यार्थियों को मुख्य वक्ता से अवगत करवाया और मंच का संचालन किया।
मुख्य वक्ता ने यूजीसी नेट की परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु विस्तार से जानकारी दी, उन्होंने अपने व्याख्यान में रिसर्च, टीचिंग, कम्युनिकेशन, हायर एजुकेशन, डाटा इंटरप्रिटेशन, रीजनिंग आदि विषयों पर अपने विचार रखते हुए तरह-तरह के प्रश्न और उनके उत्तर से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इस आयोजन में एम कॉम, एम ए अर्थशास्त्र, पीजीडीसीए, एम ए अंग्रेजी के तकरीबन 100 विद्यार्थियों ने लाभ उठाया।
दीपक कुमार ने बच्चों को अपने जीवन में सकारात्मक एवम लगनशील रहने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के प्रतियोगिता परिक्षा के लिए लाभदायक सिद्ध होते हैं। इस आयोजन के लिए उन्होंने कैरियर गाइडेंस सेल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
अंत में प्राचार्य प्रभारी एवं सभी शिक्षक साथियों ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो मनिका गुप्ता, डॉ मीनू अग्रवाल, प्रो अंकित गर्ग, प्रो संयोगिता शर्मा, प्रो रीना मक्कड़, प्रो हिमानी अग्रवाल, डॉ आशा देवी, प्रो रितु चौधरी, प्रो निधि गुप्ता, प्रो देवी लाल, प्रो शिवानी गर्ग, प्रो दीपिका गुप्ता, प्रो राजकुमार, प्रो कुसुम धीमान आदि उपस्थित रहे।