इलैक्ट्रोनिक्स विभाग के द्वारा’ बहुचर्चित विषय ‘ आर्टिफिशल इंटैलीजैंश (एआई) एवं मशीन लर्निंग’ पर एक व्याख्यान आयोजित

इलैक्ट्रोनिक्स विभाग के द्वारा’ बहुचर्चित विषय ‘ आर्टिफिशल इंटैलीजैंश (एआई) एवं मशीन लर्निंग’ पर एक व्याख्यान आयोजित करवाया गया। नंदकिशोर मैहता, सैंट्रल इलक्ट्रोनिकस इंजीनियरिंग
रिसर्च इंस्टिच्युट (सिरि) पिलानी, के शोध छात्र ने इस विषय पर अपना शोध प्रस्तूत किया। प्राचार्य डा. संजय गोयल, विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश देशवाल एवं प्रो. भावना ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। प्राचार्य डा.गोयल ने स्वागत भाषण पश्चात इस विषय पर अपने विचार देते हुए आर्टिफिशल इंटैलजैंश के तकनीकी क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव का जिक्र किया एवं इसके द्वारा मानव जीवन में बदलावों की चर्चा की। प्रो. देशवाल ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया एवं विषय को प्रस्तूत किया। मुख्य वक्ता मैहता ने पीपीटी के माध्यम से इस उभरते शोध क्षेत्र एवं भावी सम्भावनाओं को स्पष्ट किया। उन्होनें बताया कि एआई ने मानव जीवन के कठिन कार्यों को आसान बना दिया है। मशीने मानव की तरह व्यवहार कर रहीं हैं। जीवन के सभी क्षेत्रों- स्वास्थ्य, स्पेश, शिक्षा, एवं उधोगों में इसने क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। प्रो. भावना ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर डा. अनिल नरूला, डा. अशोक शर्मा, डा. संजय गर्ग, डा. कपिल जैन, प्रो. प्रीति बंसल, डा. श्वैता, प्रो. शुभम प्रो. मंजू, प्रो निकिता एवं प्रो. पुष्पेंद्र एवं विभाग के 150 विद्यार्थि भी उपस्थित रहे।