साईबर अपराध : बचाव एवं समाधान के विषय पर व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन

कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा जारी एड-आॅन कोर्स ‘साईबर सुरक्षा: बचाव एवं समाधान’ विषय पर दो दिवसीय एक्सटेंशन लेक्चर श्रृंखला का आयोजन हुआ। इसमें साईबर क्राईम हरियाणा पुलिस, कैथल से प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर शुभ्रांशु बड़गुज्जर एव कृष्ण कुमार सी-1 विशेषज्ञ के रूप में साईबर क्राईम, साईबर सिक्योरिटी एवं साईबर कानुन पर अपने विशेषज्ञ विचार रखेंगे। उनका स्वागत प्राचार्य डा. संजय गोयल एवं विभागाध्यक्ष डा सीबी सैनी ने पुष्प गुच्छों के साथ किया। पहले दिन अपने अभिभाषण में मुख्य वक्ता शुभ्रांशु ने साईबर स्पेस एवं इसमें आजकल हो रहे अपराधो का विवेचन किया । विशेष रूप से आर्थिक विषयों को लेकर हो रही धोखाधड़ी एवं प्रयोग हो रहे तरीकों को लेकर उन्होनें विद्यार्थीयों को आगाह किया। उन्होनें फिशिंग, लाटरी, रेनसमवेयर, हेकिंग, स्कैम, क्यू आर कोड का दुरूपयोग, फेक रिक्वेस्ट आदि उभर रहे नये साईबर अपराधो एवं आर्थिक नुक्सान का विवेचन किया। उन्होनें आगाह किया कि वीपीएन का प्रयोग न करे, मजबूत पासवर्ड एवं सिक्योर साईट एवं एप्प का प्रयोग करें। इसके लिए विशेष रूप से एचटीटीपी के साथ एस का विशेष ध्यान रखें। अगर एस लगा है तो वह सिक्योर साईट है। इसके अलावा गुगल प्ले स्टोर से ही एप्प डाउनलोड करे। फारवर्ड मैसज एवं उस पर आए लिंक का प्रयोग न करने की सलाह मुख्य वक्ता ने दी। दुसरे साईबर विशेषज्ञ कृष्ण कुमार ने सोशल मीडिया सम्बन्धी अपराध एवं उनसे बचाव की विस्तार से चर्चा की। अंतिम दिन ‘साईबर क्राईम, सुरक्षा एवं समाधान’ विषय पर व्याख्यान हुए। साईबर क्राईम हरियाणा पुलिस, कैथल से प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर शुभ्रांशु बड़गुज्जर एव कृष्ण कुमार सी-1 ने मुख्यतः बैंक से सम्बन्धीत अपराधों-क्रैडिट कार्ड, कैशबैक आॅफर, एवं लोन रिक्वेस्ट, बैंक काॅलिंग की पहचान आदि के बारे में उदाहरणो के साथ विचार रखे। इसके अलावा साक्षात्कार से सम्बंधित धोखाधड़ी, वर्चूअल मोबाइल नम्बर, कैट फिशिंग, साईबर बूलिंग, साईबर स्टोकिंग एवं लाटरी फ्राड का विशेषण किया एवं बचाव के तरीके बताए। उन्होने फ्राड होने पर टोल फ्री नम्बर 1930 पर काल कर अपति दर्ज करने को कहा। उन्होनें टोल फ्री नम्बर से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए भी आगाह किया। यक्ह 11 नम्बर का हो, तभी प्रयोग करना चाहिए।
इससे पहले उनका स्वागत प्राचार्य डा. संजय गोयल एवं विभागाध्यक्ष डा सीबी सैनी ने पुष्प गुच्छों के साथ किया। प्राचार्य डा संजय गोयल ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ते हुए इस विषय के व्यावहारिक महत्व को स्पष्ट किया। उन्होनें विद्यार्थीयों को इस तरह के रोजगारपरक कोर्स के माध्यम से अपनी आजीविका तलाशने का विचार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन कोर्स कार्डिनेटर डा. विनोद कुमार मान ने किया। इस अवसर पर डा. अशोक अत्रि, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. अनुकृति भी उपस्थित रहे। इस दो दिवसीय आयोजन में स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर कक्षाओं के लगभग 80 विद्यार्थीयों ने भी भाग लिया। इस दो दिवसीय व्याख्यान श्रृखंला को कॉलेज फेसबुक पर लाईव प्रसारित किया गया, जंहा इसको अप्रत्याशित रूप से पंसद करने वालो की संख्या 17 हजार तक रिकार्ड दर्ज की गई।