आई.आई.टी. जैम की परीक्षा उत्कृष्ट प्रदर्शन

कॉलेज के पांच विद्यार्थीयों ने प्रतिष्ठित आई.आई.टी. जैम की परीक्षा पास करके आई.आई.टी में उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने की पात्रता प्राप्त की है। आई.आई.टी. रुड़की द्वारा फरवरी में आयोजित इस परीक्षा के आधार पर देश की सभी आई.आई.टी. में विभिन्न एम.एस.सी. कोर्स में दाखिला प्राप्त कर पाएंगे। इसके अगले चरण में डाॅक्टरेट की डिग्री एवं डेटा साईंटिस्ट के रूप में कैरियर की परिणीत होती है। निम्न विद्यार्थीयों ने यह उपलब्धि प्राप्त की :
नाम विषय रैंक (आॅल इंडिया)
1. अमरनाथ कैमिस्ट्री 238
2. इशिका कैमिस्ट्री 648
3. दिव्या कैमिस्ट्री 2231
4. श्वेता कैमिस्ट्री 2455
5. मोहित गणित 2531
आज कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डा संजय गोयल, गणित विभागाध्यक्ष डा. सत्यबीर मैहला, कैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डा. शिल्पी अग्रवाल, डा. अशोक शर्मा, डा. संजय गर्ग, प्रो कपिल जैन, डा. श्वेता ने इन विद्यार्थीयों का स्वागत एवं सम्मानित किया। प्रबंधन समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारीयों ने भी विद्यार्थीयों को बधाई संदेश भेजे।