वाणिज्य विभाग द्वारा जारी ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन स्टॉक मार्केट’ के विद्यार्थियों के लिए एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन

वाणिज्य विभाग द्वारा जारी ‘सर्टिफिकेट कोर्स इन स्टॉक मार्केट’ के विद्यार्थियों के लिए एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता जय सहारण, विवेकशील निवेशक ने शेयर मार्केट की बारीकियों एवं व्यापार संबंधी जानकारी से अवगत करवाया। उन्होने इसमें तकनीकी विश्लेषण का उद्देश्य समझाते हुए कहा कि तकनीकी विश्लेषण का पूरा फोकस शेयर की कीमत उनके ट्रेडिंग वॉल्यूम पर रहता है । इसको समझने के लिए पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए शेयरों के उतार-चढ़ाव, उनसे जुड़े ट्रेडिंग वॉल्यूम के विश्लेषण पर आधारित विभिन्न प्रकार के चार्ट, ग्राफ मूविंग एवरेज ट्रेड आदि टूल बनाए जाते हैं। इनकी जानकारी बाजार की प्रकृति समझाने में सहायक है। उन्होंने चार्ल्स डाउ द्वारा दिए सिद्धांत पर भी चर्चा की और चार्ट में लाइन चार्ट बार, चार्ट कैंडलेस्टिक चार्ट के बारे में बताया जिसके आधार पर निवेशक अपना निवेश करते हैं। इस कोर्स की संयोजिका डॉ शशि माटा ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शर्मा, प्रो. रचना सरदाना, प्रो. विशाल आनंद, प्रो. पूजा गुप्ता व अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।