सयुंक्त राष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग का आयोजन

सयुंक्त राष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग का आयोजन
काॅलेज के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा सयुंक्त राष्ट्र दिवस (24 अक्तुबर) के उपलक्ष्य में पोस्टर मेंकिग एवं प्रस्तुतीकरण की प्रतियोगिता करवाई गयी। इसका विषय ‘सयुंक्त राष्ट्र संघ: चुनौतियां एवं वैश्विक सुरक्षा’ था। इसका शुभारम्भ उप-प्राचार्य डा. सत्यवीर मैहला ने किया। उनके साथ सांध्यकालिन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा. हरिंद्र गुप्ता, विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीओम, डा. राजबीर पारासर एवं डा. गगन मित्तल भी उपस्थित रहे। इसमें कुल 23 प्रतिभागियों ने सयुंक्त राष्ट्र संघ के अंगो, एजेन्सीयों, इसके सामने खडी़ चुनौतियों को मद्धेनजर पोस्टर बनाए एवं इनका निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत भी किया। युद्ध विभिषिका, ग्लोबल वार्मिंग, भारतीय शांति मिशन एवं पर्यावरण सम्बंधित समस्याओं को उकेरने वाले इन पोस्टरों को सभी से सराहना मिली। डा. राजबीर पारासर, डा. गगन मित्तल एवं डा. रितु कंग ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डा. अशोक अत्रि ने कार्यक्रम का संयोजन किया । डा. विनोद ने सयुंक्त राष्ट्र से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों को डिस्पले किया। इस पोस्टर गैलरी का लगभग 200 विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने अवलोकन किया। विजेताओं को क्रमशः रूपये 400, 300 एवं 200 ईनाम राशि भी प्रदान की गयी।
इसके परिणाम निम्न रहे:
प्रथम मुस्कान
द्वितीय राहुल एवं कोमल
तृतीय विभा एवं मुनीष
सांत्वना पुरस्कार नीरज
डा. सुरेंद्र सिंह, डा. विरेंद्र सिंह, डा. अनुकृति, प्रो. जगबीर, प्रो. प्रवीण, प्रो. रितु एवं प्रो. देवीलाल ने सम्बंधित प्रक्रियाओं को पूरा करवाया। इस अवसर पर डा. हरिंद्र सिरोही, डा. अशोक शर्मा, प्रो. ऋचा लांग्यान, डा. ओपी सैनी एवं अन्य सम्मानित प्राध्यापकवर्ग ने दौरा कर गैलरी का अवलोकन किया।