फिट फ्रीडम कैम्पेन-03 के तहत एक रैली का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के 120 स्वयंसेवको ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही फिट फ्रीडम कैम्पेन-03 के तहत एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्धेश्य युवाओं में पैदल चाल एवं दौड़ की अभिवृति को पैदा करना था ताकि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा हो सके।
इनका नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारियों डा. श्वेता गुप्ता, डा. संजय गर्ग एवं प्रो. राजेश देशवाल ने किया। उपप्राचार्य डा. सत्यबीर मैहला ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। काॅलेज प्रागंण से आरम्भ होकर यह रैली काॅलेज के सपोर्टस काम्पलैक्स तक गयी। उसके बाद इन स्वयंसेवकोओ ने ट्रैक पर 200 मीटर रेस लगाई। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष साकेत मंगल एडवोकेट एवं प्राचार्य डा. संजय गोयल ने काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सामाजीक जागरूकता के प्रयासों का स्वागत किया एवं सभी कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों को

बधाई
 

देते हुए इस गतिविधि को दिनचर्या का अंग बनाने को प्रोत्साहित किया।