वाणिज्य विभाग के द्वारा ‘बैंकिंग क्षेत्र में तकनीकी सुधार और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग’ के विषय पर एक व्याख्यान आयोजित

वाणिज्य विभाग के द्वारा ‘बैंकिंग क्षेत्र में तकनीकी सुधार और सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग’ के विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया।मुख्य वक्ता ब्रांच मैनजर एक्सिस बैंक, अनुज शर्मा ने इस विषय पर विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। इस विषय पर भारत सरकार द्वारा चलाए गये राष्ट्रव्यापी जागरूकता कार्यक्रम (1 नवंबर से 30 नवंबर) के तहत यह आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को बैंकिंग, तकनीक रूप से सुरक्षित डिजिटल भारत और ग्राहक जागरूकता के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने बैंकिंग में धोखाधड़ी की सुरक्षा से संबंधित प्रश्न भी किए । इस कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनीषा सिंगला और प्रो. नेहा गुप्ता ने किया । विभागाध्यक्ष अजय शर्मा ने मुख्य वक्ता एवं प्राचार्य डॉक्टर संजय गोयलका स्वागत किया। प्राचार्य ने वाणिज्य विभाग को इसके लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. रचना सरदाना ने वक्ता का धन्यवाद किया । इस कार्यक्रम में प्रो. पूजा गुप्ता ,डॉ. विशाल आनंद, डॉ शशि माटा, डॉ. बबीता गर्ग, प्रो. मिशु, प्रो. विशाल गोयल , प्रो. निधि, प्रो. राजेश, प्रो. पूजा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।