कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सैल ने सिडनी पीटीई मास्टर्स के सहयोग से ‘विदेशों में अवसरों की आवश्यकताऐं’ विषय को लेकर वर्कशाप आयोजित

कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सैल ने सिडनी पीटीई मास्टर्स के सहयोग से ‘विदेशों में अवसरों की आवश्यकताऐं’ विषय को लेकर वर्कशाप आयोजित की। इसका शुभारम्भ प्राचार्य डा. संजय गोयल ने किया। उन्होनें विदेश जाने की बढ़ती प्रवृति के रूझान का जिक्र करते हुए आवश्यक अहर्ता एवं योग्यता प्राप्त करने की सलाह दी। उन्होनें कैरियर गाईडेंस सैल के इस तरह के प्रयासों को समय की मांग बताया। सैल के संयोजक डा. सूरज वालिया ने मुख्य काऊंसलरों मयंक, भावना, ईशिता एवं सुशील का स्वागत किया एवं वर्कशाप की रूपरेखा एवं मुख्य उद्धेश्यों को स्पष्ट किया। वक्ताओं ने विदेश जाने के लिए संचार कौशल,सोफ्ट स्किल, एवं आत्मविश्वास पैदा करने के तरीकों को स्पष्ट किया। इसमें 120 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं विभिन्न प्रश्नों के द्वारा जानकारी प्राप्त की। डा. सुरूची शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पढा़। इस अवसर पर पुस्तकालयाध्यक्ष डा. नरेश भी उपस्थित रहे।