वाणिज्य विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट कोर्स इन ‘स्टॉक मार्केट’ के छात्रों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

वाणिज्य विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट कोर्स इन ‘स्टॉक मार्केट’ के छात्रों के लिए टेक्निकल एनालिसिस में ट्रेडिंग की मूल बातों पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता रोहित नारंग ने छात्रों को ट्रेडिंग के गुर बताए। उन्होनें शेयर बाजार में प्रवेश करने से पहले पेपर ट्रेडिंग सीखनें, दो-तीन साल का अनुभव प्राप्त करने के बाद ही प्रवेश करने की सलाह दी। उन्होनें विश्लेषण करने के बाद ही ट्रेड करने,
ट्रेड करने से पहले ट्रेंड देखने की आवश्यकता बताई। उन्होंने आर एस आई और एम ए सी डी, लाइव चार्ट कैंडल पैटर्न और विभिन्न प्रकार के इंडिकेटर्स के बारे में विस्तार पूर्वक व्याख्या की । कार्यशाला के दूसरे दिन रोहित नारंग ने छात्रों को पेपर ट्रेडिंग सिखाई और कुछ स्टॉक मार्केट की बुक्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होनें बताया कि बाजार में सब कुछ पारदर्शी है देखने वाले की नजर होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को कहा कि आपको शेयर मार्केट का इंजीनियर नहीं बनना लेकिन आपको यह तो पता हो कि स्पेयर पार्ट कहां है कैसे ताकि आपको कोई धोखा ना दे सके। उन्होंने कहा कि 8000 शेयर लिस्टेड हैं, उसमें से कुछ ही शेयर को अच्छी तरह से समझ कर, अच्छी तरीके से विश्लेषण करके व्यापार करें। इस कार्यशाला का आयोजन डॉ शशि माटा ने किया और प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने इस प्रकार का व्यक्तिगत प्रशिक्षण के लिए वाणिज्य विभाग को बधाई दी। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शर्मा, प्रो. रचना सरदाना, प्रो. विशाल आनंद, प्रो. पूजा मित्तल का इस वर्कशॉप में महत्वपूर्ण योगदान रहा