कॉमर्स विभाग द्वारा रोजगारपरक प्रोफेशनल डिग्री बी. वॉक. और बी.बी.ए. के विद्यार्थीयों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन

कॉलेज के कॉमर्स विभाग द्वारा रोजगारपरक प्रोफेशनल डिग्री बी. वॉक. और बी.बी.ए. के विद्यार्थीयों के लिए औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस प्रकार का भ्रमण इन विद्यार्थीयों के करिकुलम का एक हिस्सा है। विद्यार्थियों ने शहर की प्रतिष्ठित ‘लेखराज नरेन्द्र कुमार राईस मिल एंड एक्सपोर्टर’ का भ्रमण कर इसकी इंटरनल वर्किंग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। नरेंद्र कुमार मिगलानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं उनके सुपुत्रों गौतम मिगलानी, अमित मिगलानी एवं सहायक स्टाफ ने विद्यार्थियों को राइस मिल की विस्तार में जानकारी दी। इसका शुभारंभ रिफ्रेशमेंट के साथ स्वागत के साथ हुआ। विद्यार्थियों को तीन ग्रुप में विभाजित कर सबसे पहले स्टोर का दौरा कराया गया, जहां मंडी से धान लाकर सुखाया जाता है। इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी चरण सिंह, पेडी सुपरवाइजर एवं धर्मपाल फोरमैन ने दी। राकेश सिंह, एडमिन ने सेला प्लांट का दौरा कराया, जहां विद्यार्थियों को बताया कि कैसे पेडी को सेला चावल में बदला जाता है। इसके बाद मिलिंग प्लांट का दौरा कराया गया। बीरबल, कुलदीप शर्मा, एवं परवीन सुपरवाइजर ने बताया कि चावल कैसे साफ होता है और कितनी बार सोरटेक्स प्लांट में लाया जाता है। चाइना में किस प्रकार का राइस एक्सपोर्ट होता है। फिर चाइना कैसे इसे प्लास्टिक राइस बनाती है, रिजेक्शन राइस, साइजर राइस के सैंपल भी दिखाएं । डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सभी समूह में साथ-साथ चलें एवं विद्यार्थियों द्वारा पूछे प्रश्नो का जवाब दिया। उन्होनें एक वीडियो भी दिखाई जिसमें यह बताया गया कि वह माल को कैसे एक्सपोर्ट करते हैं। डायरेक्टर नरेंद्र कुमार मिगलानी ने सभी विद्यार्थीयों एवं प्राध्यापकवर्ग को उच्च गुणवता का चावल पैकट उपहार के रूप में देकर सम्मानित भी किया। इस दौरे का नेतृत्व प्रो. विशाल आनंद ने किया उनके साथ डॉ शशि माटा, प्रो. राजेश , प्रो. निखार, प्रो. नेहा भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कॉमर्स विभाग को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया।