राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग तथा कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

ग्रेजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 13 फरवरी से 21 फरवरी तक राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन राइटिंग तथा कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समूचे देश से लगभग 105 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें मुख्यतः तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब, उत्तरांचल, कर्नाटक, त्रिपुरा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि से प्रतिभागी सम्मिलित हुए l विदित रहे कि राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 13 फरवरी को मशहूर कवयित्री, स्वतंत्रता सेनानी और अपने दौर की महान वक्ता, भारत कोकिला सरोजिनी नायडू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इन प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों ने अँग्रेजी माध्यम में “प्रगतिशील महिलायें: बदलता भारत” विषय पर स्लोगन एवं कविता पाठ प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन सामुहिक रूप से डॉ. सुरुचि शर्मा एवं प्रो.ऋचा लांगयान द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. राजबीर पराशर ने सभी प्रतिभागियों एवं संयोजक समिति के सदस्यों को बधाई दी l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अंग्रेज़ी विभाग के सभी सदस्यों एवं प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में अँग्रेजी भाषा, साहित्य एवं समाज के प्रति जागरूक करने का सकारात्मक एवं सार्थक प्रयास है ।
सभी विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार रू. 800/-, 600/-, 400/-, 200/- क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार दिये गए। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता
प्रथम- ईशा रावत, बी.एस.सी I, एम.बी.पी.जी. कॉलेज, नैनीताल, उत्तराखंड
द्वितीय- कनिका, बी.एड. II, शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सिरसा, हरियाणा
तृतीय- काजल कौशिक, एम.एस.सी, हिन्दू गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत, हरियाणा
सांत्वना पुरस्कार- कंचन, बी.काॅम III, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, पलवल, (कुरुक्षेत्र), हरियाणा
कविता पाठ प्रतियोगिता
प्रथम- अनन्या सी. जोनी, बी.ए II, के.एल.ए सोसायटी निजालिंगप्पा कॉलेज, बेंगलुरु, कर्नाटक
द्वितीय-निशा नंदिनी एस., बी.एस.सी III, बिशप हैबर कॉलेज, त्रिची, तमिलनाडु
तृतीय- नेहा सैनी, बी.एड. I, शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सिरसा, हरियाणा
सांत्वना पुरस्कार- रितिका, बी.ए. II, गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज, गुरुग्राम, हरियाणा