पुरातन छात्र सुशील बंसल द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थीयों के लिए 05 लाख वार्षिक की छात्रवृति की घोषणा

कॉलेज के पुरातन छात्र सुशील बंसल, डायरेक्टर बंसल फोरेस्ट प्रोडक्ट द्वारा उत्कृष्ठ विद्यार्थीयों के लिए 05 लाख की वार्षिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उन्होनें घोषणा की कि उनके पिता जी श्री कैलाश बंसल एवं चाचा रमेश बंसल जी के मार्गदर्शन में हर वर्ष शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट एवं प्रतिभावान विद्यार्थीयों को यह छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इस को ध्यान में रखते हुए प्राचार्य डा संजय गोयल ने इंक्यूबेशन सेन्टर की स्थापना कर दी है, जो विद्यार्थीयों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करगी एवं उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों का मानदंड तैयार करेगी। यह सेंटर छात्र कल्याण समिति एवं पुरातन छात्र समिती के साथ मिलकर इस छात्रवृति का वितरण भी करेगी। इस अवसर पर प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, उप्रधान नरेश शोरेवाला, महासचिव पंकज बंसल एवं कोषाध्यक्ष श्याम बंसल भी उपस्थित रहे। आज 56 प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों को छात्रवृति भी प्रदान की गई। इस अवसर पर छात्र कल्याण समिति के संयोजक डा राजबीर पाराशर, इंक्यूबेशन सेन्टर की संयोजिका डा गीता गोयल, डा. सीबी सैनी, डा वीरेंद्र गोयल, डा. सुरेंद्र सिंह, डा शिल्पी अग्रवाल, डा संजय गर्ग, पुस्तकालयाध्यक्ष डा. नरेश कुमार ने इस कार्यक्रम से सम्बधिंत क्रियाओं को सम्पन्न करवाया।