अँग्रेजी लिट्रेरी सोसायटी द्वारा अँग्रेजी विभाग के तत्वाधान में 12 फरवरी से 19 फरवरी तक ‘राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन रिव्यू राइटिंग कंटेस्ट ऑन स्क्रीन अडेप्टेशन ऑफ कांथापुरा नॉवल’ का आयोजन

महाविद्यालय की अँग्रेजी लिट्रेरी सोसायटी द्वारा अँग्रेजी विभाग के तत्वाधान में 12 फरवरी से 19 फरवरी तक ‘राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन रिव्यू राइटिंग कंटेस्ट ऑन स्क्रीन अडेप्टेशन ऑफ कांथापुरा नॉवल’ का आयोजन किया गया l यह प्रतियोगिता बी.ए तृतीय वर्ष, पांचवे सेमेस्टर के अँग्रेजी पाठ्यक्रम में निर्धारित ‘कांथापुरा’ नॉवल तथा आगामी महाविद्यालय परीक्षाओं एवं प्रतियोगी परिक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए खासतौर पर तैयार की गयी थी ।सभी प्रतिभागियों ने श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित “भारत एक खोज” के सभी एपिसोड के आधार पर अपने- अपने वैचारिक दृष्टिकोण से रिव्यू लिखे । इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन सामुहिक रूप से डॉ. नरेश गर्ग, प्रेसिडेंट, इंग्लिश लिट्रेरी सोसायटी एवं प्रो. ऋचा लांगयान, सेक्रेटरी, इंग्लिश लिट्रेरी सोसायटी द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. राजबीर पराशर ने सभी प्रतिभागियों एवं संयोजक समिति के सदस्यों को बधाई दी l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने अंग्रेज़ी विभाग के सभी सदस्यों एवं विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की पाठ्यक्रम आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में साहित्यिक रूचि एवं अँग्रेजी भाषा में रचनात्मक समझ को विकसित करने का अहम एवं सकारात्मक प्रयास है ।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
प्रथम पुरस्कार- आर. स्नेखा, एम.ए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अन्ना आदर्श कॉलेज फॉर वूमेन, चेन्नई, तमिलनाडु
द्वितीय पुरस्कार- एम.पवाश्री, बी.कॉम, अविनाशलिंगम इंस्टिट्यूट फॉर होम साइंस एंड हायर एजुकेशन, कोयंबटूर, तमिलनाडु
तृतीय पुरस्कार- अनामिका, बी.ए तृतीय वर्ष, आर.के.एस.डी कॉलेज, कैथल, हरियाणा