कॉलेज के शिक्षक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग के मध्य एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन

कॉलेज के शिक्षक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग के मध्य एक दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ प्रबंधन समिति एवं आरवीएस के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, आरवीएस के उपप्रधान अश्विनी शोरेवाला, प्रबंधन समिति के उपप्रधान नरेश शोरेवाला, महासचिव पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष आरवीएस सुनील चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रबंधन समिति श्याम बंसल, प्राचार्य डा संजय गोयल एवं प्राचार्य प्रभारी डा हरिंद्र गुप्ता ने किया । 20-20 ओवर के इस मैच में गैर शिक्षक वर्ग ने टाॅस जीतकर पहले बैटींग करते हुए 176 रन बनाए। जसबीर ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, उनके अलावा रवि गोयल ने 36 रन बनाए। विनोद मान ने 03 विकेट प्राप्त किए। इसके जवाब में शिक्षक वर्ग की टीम 05 विकेट पर 161 रन ही बना पाई तथा 15 रन से मैच हार गई। शिक्षक वर्ग की तरफ से प्रो विनोद मान ने 45 रन बनाए, कैलाश 43 रन बनाए। प्राचार्य डा संजय गोयल ने 29 रन बनाए।
गैर शिक्षक वर्ग की तरफ से जसबीर मलिक ने 02 विकेट भी लिए। उन्हे मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इसके अलावा सुपर सिक्स की ट्राफी विनोद मान, श्रेष्ठ कैच गगन मित्तल, शिक्षक वर्ग के कप्तान राजबीर पाराशर को बेस्ट बाॅलर घोषित किया गया । डा. सीबी सैनी को क्रिकेट में लम्बे योगदान के लिए उनकी सेवानिवृत्ति वर्ष पर सम्मानित किया गया। शारिरीक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डा गुरदीप भोला, डा. विजेंद्र ढांढा एवं प्रो अनुप धीमान ने सभी गतिविधियों को कुशलता से निभाया। डा अशोक अत्रि एवं डा राजीव शर्मा ने मैच का लाईव प्रसारण एवं आंखों देखा हाल सुनाया।