भारतीय चुनाव: लोकतांत्रिक महोत्सव’ विषय पर भाषण, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता

जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार ‘भारतीय चुनाव: लोकतांत्रिक महोत्सव’ विषय पर प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें तीन प्रतिस्पर्धाओं भाषण, निबंध लेखन एवं रंगोली में विभिन्न कॉलेजों से चयनित
विद्यार्थीयों ने भाग लिया। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा अपने संक्षिप्त भाषण में चुनाव में जागरूकता बढाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे प्रयासों का स्वागत किया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी श्री शमशेर सिंह भी उपस्थित रहे। प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम इस तरह रहे।

रंगोली
प्रिया, आर.के.एस.डी कालेज प्रथम,
प्रियंका एवं मानसी द्वितीय,
तृतीय ज्योति एवं अंजली आई.जी.कॉलेज रही।

भाषण
पूर्णिमा, आर.के.एस.डी कालेज,
संजना द्वितीय, आई.जी.कॉलेज
स्नेहल तृतीय रही।

निबंध लेखन
पूर्णिमा प्रथम,
दीक्षा आईजी कॉलेज द्वितीय,
स्नेहल तृतीय रही।

सभी विजेताओं को आर.के.एस.डी. कॉलेज में 25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा । नोडल अधिकारी डा. बिजेंद्र कुमार एवं वूमेन सैल की संयोंजिका डा.मंजूला गोयल ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अवसर पर डा. गीता गोयल, डा. अनिल नरुला, डा. लक्ष्मी मोर, डा. अशोक शर्मा, डा. अशोक अत्रि, डा.हेमलता, प्रो. दीपिका गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply