कैरियर गाईडेंस सैल की तरफ से एक एक्सटेंशन लेक्चर

आर. के. एस. डी. कॉलेज में आज कैरियर गाईडेंस सैल की तरफ से एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इसमें ‘साक्षात्कार का महत्व’ विषय पर इसके विशेषज्ञ ओम कन्नोजिया, डायरेक्टर ट्रेनिंग,एम. एम. एम विश्वविद्यालय मुलाना ने विद्यार्थीयों से अपने विचार साझा किए। कालेज पहुँचने पर सैल के संयोजक प्रो नरेश गर्ग एवं अन्य सदस्यों ने अतिथि का स्वागत किया। अपने संभाषण में डा. संजय गोयल ने साक्षात्कार को कौशलपूर्ण एवं प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभवों को सांझा किया। उन्होनें इस बात पर जोर दिया कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक विश्व में दस्तावेज की बजाय साक्षात्कार ही व्यक्तित्व एवं गुणों को जानने का सबसे बड़ा साधन है। तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियां केवल साक्षात्कार के आधार पर ही भर्ती करती हैं। मुख्य वक्ता ओम कन्नोजीया ने साक्षात्कार में शामिल आवश्यक तत्वों की जानकारी दी। उन्होने संचार कौशल, आत्म विश्वास, विषय की जानकारी एवं स्पष्टता आदि तत्वों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होनें विद्यार्थीयों के संचार कौशल को जानने के लिए कुछ गतिविधियों को भी करवाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थीयों ने विभिन्न प्रश्नों के द्वारा जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर डा. वीरेंद्र गोयल, डा. अनिल नरुला, डा. शिल्पी अग्रवाल, प्रो कपिल जैन, डा. सोम वर्मा, प्रो. पुजा गुप्ता एवं प्रो रचना सरदाना, डा. विजेंद्र ढांढा, प्रो शिवानी गुप्ता एवं डा. अशोक अत्रि उपस्थित रहे

Leave a Reply