Women Empowerment programme on International Women’s day.

सांध्यकालीन सत्र एवम बी एड कॉलेज के महिला प्रकोष्ट द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ की पूर्व संध्या पर हुए कार्यक्रम में डॉ. सुमन जिंदल डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (चेयरपर्सन सेक्सुअल हरासमेंट) ने मुख्य अतिथि व प्रो. बी .बी भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे शिरकत की। श्री सुनील चौधरी कोषाध्यक्ष आर.वी.एस. एवं प्रधान बी.एड .कॉलेज, सांयकालीन सत्र के प्रधान श्री नवनीत गोयल अधिवक्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संजय गोयल, सांध्यकालीन के प्राचार्य प्रभारी डॉ .हरिंदर गुप्ता ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मे सांध्यकालीन सत्र व बी.एड. के विभिन विद्यार्थियों ने भाषण व कविता के द्वारा इस विषय पर अपने-अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता ने अपने व्याख्यान मे भारतीय सविधान में महिलाओं के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज महिलाओं को पढ़ने, बाहर काम करने, बोलने आदि के अधिकार प्राप्त है। उन्होने कानून द्वारा महिलाओं को प्राप्त सुरक्षा के नियमों का विवेचन करते हुए कहा कि महिलाओं के बिना देश व विश्व की तरक्की असंभव है।
विशिष्ट अतिथि प्रो बी. बी. भारद्वाज ने बोलते हुए कहा कि भारत ही नहीं विश्वभर में महिलाओं ने बहुत बड़े कार्य किये है तथा इतिहास में नाम दर्ज करायें हैं। हर क्षेत्र की तरक्की का आधार महिला से ही सम्बंधित रहा है। श्री नवनीत गोयल अधिवक्ता ने अपने सम्भाषण में महिलाओं के योगदान कि बात करते हूए सावित्री, लक्ष्मी बाई, इंदिरा गाँधी के उदाहरण प्रस्तुत किये। बी .एड कॉलेज के प्रधान श्री सुनील चौधरी ने महिलाओं कि मधुरता , सहनशीलता, संस्कार आदि गुणों के बारे मे बताया। प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने महिलाओं की दशा व दिशा पर जोर देते हुए बताया कि महिला अपने आप में सशक्त है और उसे जरूरत है कि वह अपनी शक्ति को पहचाने और समाज का उत्थान करें। कार्यक्रम के अंत मे महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो नितिका गाबा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। प्रबंधक समिति के पदाधिकारी व स्टाफ सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । मंच का संचालन प्रो आशा रानी ने किया।
इस अवसर पर डॉ गीता गोयल, प्रो मंजुला गुप्ता, प्रो मनोज बंसल, संयोगिता शर्मा, प्रो हिमानी अग्रवाल, प्रो जॉनसी अरोड़ा, प्रो इला बिंदलिश, प्रो रंजू निर्वानी, प्रो रीना मक्कड़, प्रो रीतु चौधरी, प्रो रेखा गुप्ता, प्रो प्रियंका गर्ग, प्रो निष्ठा चौधरी, डॉ अजय मित्तल, प्रो अंकित गर्ग, प्रो मीनू अग्रवाल, प्रो बृजेंद्र ढांडा, प्रो राजेंद्र ढुल, प्रो मोनिका, प्रो रितु सिंगला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply