Educational trip to Adani Agriculture Logistics limited by Commerce Department.

वाणिज्य विभाग ने अदानी एग्रीकल्चर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड, सौलू माजरा, कैथल जो कि भारत का पहला आधुनिक तरीके से बनाया भंडार एवं संग्रहण केन्द्र है, में विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया ।बी.बी.ए. एवं बी.कॉम. के लगभग 65 विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष प्रो. अजय शर्मा, प्रो. रचना सरदाना, प्रो. विशाल आनंद एवं प्रो पूजा गुप्ता के नेतृत्व में आधुनिक तकनीक से गेहूं के भंडारण की प्रक्रिया के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की।ए.जी.एम. अजय शर्मा व एच.आर. मैनेजर वीरेंद्र नेगी ने क्रमबद्ध तरीके से गेहूं की गुणवत्ता को परखने की लैब प्रक्रिया व साइलों में अनाज को सुरक्षित ढंग से रखने की प्रक्रिया एवं ट्रांसपोर्टेशन संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया व बताया कि यह भंडारण एफ.सी.आई. के लिए सुरक्षित भंडार सुविधा की सेवाएं प्रदान करता है । इससे सरकार व किसानों दोनों को फायदा होता है। इस भ्रमण में प्रो. राजेश, प्रो. विशाल एवं प्रो. मनीषा ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

Leave a Reply