एडी श्रोफ फोरम आॅफ फ्री इंटरप्राईज, मुम्बई के द्वारा प्रायोजित भाषण प्रतियोगिता

काॅलेज के अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा एडी श्रोफ फोरम आॅफ फ्री इंटरप्राईज, मुम्बई के द्वारा प्रायोजित भाषण प्रतियोगिता करवाई गयी। इसका विषय ‘भारत की अर्थव्यवस्थाः नये रूझान’ था। इसका शुभारंभ प्राचार्य डा. संजय गोयल ने किया। इसमें 15 विद्यार्थियों ने फोरम द्वारा निर्धारित चार मुख्य विषयों-साइबर सूरक्षा, भारत की पांच ट्रिलीयन अर्थव्यवस्था, महामारी के काल में सरकार की भूमिका एवं अंतराष्ट्रीय वाणिज्य की बदलती भूमिका, पर अपने विचार रखे। विभागाध्यक्ष डा. विरेंद्र गोयल ने उपस्थित जनों का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता के नियम साझा किए। डा. अनिल नरूला एवं प्रो. प्रीति बंसल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। डा. सूरज वालिया एवं डा. रितु कंग ने सम्बधिंत गतिविधियों को पूरा करवाया। अर्थशास्त्र एसोशिएसन की सचिव मानसी ने मंच संचालन किया। विजेताओं को एडी श्रोफ फोर्म की तरफ से क्रमशः रूपये 2500/-, 1500/- एवं 1000/- का ईनाम दिया गया।
इसके परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम मानसी
द्वितीय समीक्षा
तृतीय लता
डा. सूरज वालिया ने धन्यवाद प्रस्ताव पढा़।