Regional youth festival.

आर.के.एस.डी. कालेज ने यूथ फैस्टिवल की दो विधाओ -थियेटर एवं डांस की ट्रॉफीयों जीती

डी.ए.वी. कालेज पेहवा में जारी क्षेत्रीय युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन आर.के.एस.डी. कालेज ने दो विधाओ -थियेटर एवं डांस की ट्रॉफीयों जीतकर अपना दबदबा बरकार रखा। आज के मुकाबलों में हरियाणवी सांग, रिचवल एवं हरियाणवी समूह नृत्य में प्रथम प्राप्त किया तथा अन्तर क्षेत्रीय महोत्सव के लिए क्वालिफाई कर लिया । वेस्टन ग्रुप सांग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह से आर. के. एस. डी ने कुल आठ विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। जबकि छ: स्थानों पर द्वितीय रहे। चार स्थानों पर तृतीय स्थान प्राप्त किया । हरियाणवी पोप, स्कीट, संस्कृत नाटक ,क्लासिकल डांस एवं मेल सोलो आदि मुख्य विधाएं है, जिसमें कॉलेज ने पिछले दो दिन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। प्राचार्य डा. संजय गोयल स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए टीम के साथ इस महोत्सव में विद्यार्थीयों का उत्साहवर्धन करते रहे । उन्होने पुरस्कार समारोह में ये ट्राफीयां मुख्यातिथि से प्राप्त की। उनके साथ सांस्कृतिक गतिविधियों के संयोजक डा. राजेन्द्र बडगुजर , सह-संयोजक डा. अशोक अत्रि एवं प्रो. जयबीर धारीवाल, डा. बिजेंद्र कुमार, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. शिल्पी अग्रवाल ,डा. अशोक शर्मा, प्रो. अंजली एवं डा. राजीव शर्मा इस आयोजन में उपस्थित रहे। प्राचार्य ने अपने संदेश में प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सदस्यों का धन्यवाद किया की उनके कुशल नेतृत्व में ही कालेज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। उन्होने भविष्य के कार्यक्रमों के लिए अभी से ही लगन के साथ तैयारी पर बल दिया।

Leave a Reply