हिंदी दिवस का आयोजन

आर.के. एस.डी. कॉलेज सांध्यकालीन सत्र के हिंदी विभाग द्वारा सभागार मे हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री सुरेश गर्ग नोच, आर.वी. एस. के कोषाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी, सांध्य कालीन सत्र के प्रधान श्री नवनीत गोयल अधिवक्ता, बी. एड. कॉलेज के महासचिव श्री बी. डी. गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने मुख्यातिथियों का स्वागत करते हुए हिंदी भाषा की उपयोगिता के विषय मे जानकारी प्रदान की । हिंदी विषय पर बोलते हुए सांध्यकालीन सत्र के प्रधान श्री नवनीत गोयल अधिवक्ता ने हिंदी भाषा की उन्नति के लिए स्वामी विवेकानंद जी के योगदान को याद किया। मुख्य अतिथि श्री सुरेश गर्ग नोच ने हिंदी को हिंद की पहचान बताते हुए कहा कि हिंदी से हमारी पहचान है। आर.वी.एस. के कोषाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी ने हिंदी को विषय के रूप मे सभी संकायों मे अनिवार्य करने की वकालत की। इस अवसर पर कविता पाठ और हिंदी भाषा का महत्व विषय पर पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई –
कविता पाठ प्रतियोगिता मे दिव्यांशु प्रथम, पूर्णिमा एवं यश द्वितीय, परवीन तृतीय रहे
पोस्टर मेकिंग मे साहिल प्रथम, हीना द्वितीय वंशिका एवं मुस्कान तृतीय स्थान पर रहे ।
निर्णायक की भूमिका प्रो. संयोगिता शर्मा , प्रो मीनू भूटानी, प्रो. हिमानी अग्रवाल , प्रो. नीतिका गाबा ,प्रो शिखा जैन ,प्रो. रुपिंदर कौर.ने निभाई ।
मंच का संचालन डॉ. रेनू कंसल एवं डॉ. राजीव शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रो मनोज बंसल,प्रो.आशा .प्रो कुसुम लता ,प्रो. रीना मकड़ , प्रो. अजय मित्तल ,प्रो. सुनील श्योकंद ,प्रो.मनिका ,प्रो.निधि गोयल.,प्रो. इला, प्रो.श्वेता, प्रो.रंजू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply