स्वच्छ जीवन स्वस्थ जीवन , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,दैनिक जीवन में योग का महत्व इत्यादि विषयों पर पोस्टर मेंकिग ,स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

महाविद्यालय की गर्ल्स कॉमन रूम कमेटी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (महिला ईकाई) द्वारा ‘ स्वच्छ जीवन स्वस्थ जीवन , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,दैनिक जीवन में योग का महत्व इत्यादि विषयों पर पोस्टर मेंकिग ,स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहा कि वस्तुतः मनुष्य मानसिक व शारीरिक रूप से तभी निरोगी रह सकता है जब वह न केवल अपनी अपितु अपने आस-पास की भी स्वच्छता का ध्यान रखे। अपने व्याख्यान में डॉ गीता गोयल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन एवं स्वस्थ बौद्धिक क्षमताएँ उत्पन्न हो सकती हैं। तथा स्वच्छता केवल दूसरों से अपेक्षित न रखकर स्वयं उसके प्रति जागरूक रहकर ही हो सकती हैं। इस विशेष अवसर पर डॉ विनय सिंघल,डॉ॰ रचना सरदाना , डॉ॰ श्वेता गर्ग , प्रो॰ प्रीति बंसल,प्रो॰ दीपिका , प्रो॰ रितु , प्रो॰ सीमा व अनेक छात्राएँ उपस्थित रही। लगभग 45 पोस्टर व स्लोगन में लवलीन ने प्रथम, दीक्षा ने द्वितीय, हिमांशी व विधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य महोदय ने सभी विजेता छात्राओं एवं सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।संयोजिका डॉ॰ विनय सिंघल ने मंच संचालन और संयोजिका डॉक्टर श्वेता गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर लगभग 100 छात्राएं एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।