सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा डिकोडिंग यूनियन बजट 2022: ए डेवलपिंग इंडिया नाम से एक सेमिनार

आर के एस डी महाविद्यालय के सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा डिकोडिंग यूनियन बजट 2022: ए डेवलपिंग इंडिया नाम से एक सेमिनार आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल एवं सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता द्वारा की गई।सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ मनोज बंसल ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए बच्चों को शीर्षक अनुसार व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान में बजट किस तरीके से बनाया जाता है एवं किस तरह हलवा या मिठाई खिलाकर उसकी शुरुआत करने से लेकर लोकसभा में उसे पेश करने तक की सारी प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
किसने किस किस सेक्टर पर विचार रखे:
डॉ मनोज बंसल ने रेलवेज, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिक व्हीकल, डिफेंस, लॉजिस्टिक्स, पासपोर्ट।
डॉ अजय मित्तल ने फाइनेंस एवं वित्त।
डॉ मीनू भूटानी ने शिक्षा एवं नौकरी सृजन।
प्रो इला बिंदलिश ने व्यापार, एम एस एम ई, ट्रेडिंग।
डॉ हरिंदर गुप्ता ने आर के एस डी महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल अधिवक्ता व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल को इस कार्यक्रम का प्रेरणा स्तोत्र बताया और वाणिज्य विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवम नवीनतम विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।
विशेषकर वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए इसकी जानकारी होना अति आवश्यक एवं लाभदायक है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ मनोज बंसल व डॉ अजय मित्तल ने आए हुए सभी अतिथियों व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
इस आयोजन में डॉ मनिका गुप्ता, डॉ मीनू अग्रवाल, प्रो निधि बिंदलिश, प्रो अंकित गर्ग, प्रो रीना मक्कर, प्रो नितिका गाबा, प्रो जॉन्सी अरोड़ा, डॉ सुनील श्योकंद, प्रो शीतल, प्रो अनुराधा, प्रो कनिका, प्रो निधि गुप्ता, प्रो महक गुप्ता, प्रो शिखा जैन आदि उपस्थित रहे।