नेशनल इन्सट्टीट्युट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ. 2022) के लिए आज अन्तिम रूप से रिपोर्ट जमा

नेशनल इन्सट्टीट्युट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ. 2022) के लिए आज अन्तिम रूप से रिपोर्ट जमा करवा दी। एन.आई.आर.एफ. की परियोजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बनाई गई है। इसके आधार पर विश्वविद्यालयों एवं महाविधालयों एवंअन्य शिक्षण संस्थाओं को राष्ट्र- स्तर पर रैंकिंग दी जाती है। इससे उनकी गुणवत्ता एवं महत्व का आकलन होता है। इसके लिए प्रतिवर्ष विद्यार्थीयों की सफलता, विद्यार्थीयों को दी जाने वाली स्कोलरशिप, शिक्षकों की तुलनात्मक संख्या (पुरूष /स्त्री) रोजगार, एवं शिक्षकों की शैक्षणिक उपलब्धि आदि पर आधारित यह रिपोर्ट बनाई जाती एवं प्रति वर्ष जमा करवाई जाती है। इस प्रकोष्ठ की संयोजिका डा रितु वालिया के नेतृत्व में डा. गगन मित्तल, प्रो श्वेता, डा. विनोद कुमार एवं प्रो शुभम ने इसको तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्राचार्य डा. संजय गोयल ने आॅनलाईन इस रिपोर्ट को बटन दबा कर जमा करवाया। डा. संजय गोयल ने पूरी टीम को बधाई दी एवं आशा जताई कि उनकी यह मेहनत कॉलेज को श्रेष्ठ रैंकिंग दिलवाने में कामयाब होगी। उनका तकनीकी सहयोग जयदेव एवं कमल गुप्ता ने किया।