सायंकालीन सत्र की महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा ‘महिला सुरक्षा जागरूकता’ विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन

कॉलेज के सायंकालीन सत्र की महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा ‘महिला सुरक्षा जागरूकता’ विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित अनेक उपायों तथा सुझावों को लेकर पोस्टर बनाएI आज की सबसे ज्वलंत समस्या महिलाओं के साथ होने वाले “साइबर क्राइम “को लेकर भाषण के माध्यम से छात्राओं ने अपने विचारों को रखा जो कि बहुत ही जागरूक करने वाले रहेI महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो. संयोगिता शर्मा, सह संयोजिका प्रो. नीतिका गाबा ने भी महिला सुरक्षा के लिए अपने विचारों को रखा। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मीनू रानी, डॉ. आशा, प्रो. अनुराधा, प्रो.शीतल ने निभाई I
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एम कॉम अंतिम वर्ष से प्रथम स्थान पुष्पा, बीए प्रथम वर्ष से द्वितीय स्थान किरण, बीकॉम तृतीय वर्ष ऑनर्स से तृतीय स्थान रिद्धि गुप्ता द्वारा अर्जित किए गए।
भाषण प्रतियोगिता मे बीए प्रथम वर्ष से सेजल ने प्रथम स्थान, एमकॉम अंतिम वर्ष से पुष्पा ने द्वितीय स्थान, बीए अंतिम वर्ष से लता ने तृतीय स्थान अर्जित किए I
कार्यक्रम के अंत में सांध्य सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने इस अवसर पर महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन होना बहुत ही अनिवार्य है क्योंकि इन प्रतियोगिता के माध्यम से हम अपने समाज के सभी छात्राओं को जागरूक करने में कामयाब हो सकते हैं I यदि हम समय-समय पर छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए नियमों तथा कानूनों की जानकारी से अवगत कराते रहें तो वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैंI इस कार्यक्रम का श्रेय प्रबंधक समिति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल को जाता है जिनकी प्रेरणा हमें समय-समय पर प्राप्त होती रहती है और हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैंI कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया I मंच का संचालन बीए प्रथम वर्ष की दो छात्राओं तन्वी और नेहा द्वारा किया गया I इस अवसर पर डॉ. मनोज बंसल, प्रो. कनिका, प्रो. अंकित गर्ग, डॉ. शिखा जैन, प्रो दीपिका गुप्ता उपस्थित रहे I