रोजगारपरक ‘डेटा विश्लेषण’ एड आॅन कोर्स का समापन

अर्थशास्त्र विभाग के द्वारा शुरू किए गए रोजगारपरक एड आॅन कोर्स ‘डेटा विश्लेषण के आधार ‘ के पूरा होने के पश्चात आज सार्टिफिकेट वितरण किए गए। कुल 35 विद्यार्थीयों में से 31 विद्यार्थीयों को स्थापित प्रक्रिया के पश्चात कोर्स पूरा करने पर प्राचार्य डा संजय गोयल ने सार्टिफिकेट प्रदान किए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा वीरेंद्र गोयल, कोर्स संयोजिका डा रितु वालिया, कोर्स समन्वयक डा सुरेंद्र सिंह, डा सुरज वालिया भी उपस्थित रहे। डेटा विश्लेषण बी. काॅम एवं बीए अर्थशास्त्र की महत्वपूर्ण विषयवस्तु भी है, एवं वैज्ञानिक शोध कार्य में इससे सम्बिधत तकनीकों का प्रयोग बहुत बढ़ा है। इसके विशेषज्ञों की मांग भी बढ़ी है एवं अपना रोजगार भी शुरू किया जा सकता है। डा संजय गोयल ने सभी कामयाब विद्यार्थीयों एवं विभाग के प्राध्यापकों को बधाई एवं भविष्य की शुभकामनाएं दी।