‘साईबर अपराध एवं सुरक्षा’ के विषय पर व्याख्यान

राजनीति शास्त्र विभाग एवं पुलिस प्रशासन कैथल के द्वारा ‘साईबर अपराध एवं सुरक्षा’ के विषय पर व्याख्यान आयोजित किया। इसमें विवेक चौधरी, एचपीएस डीएसपी कैथल ने साईबर अपराध एवं बचाव के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होनें बताया कि अक्टुबर मास को साईबर जागरूकता मास के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें व्याख्यान, रैली एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करके लोगों को साईबर फ्राड के बारे में जानकारी दी जाएगी।
उनके अलावा शुभ्रांशु बडगूज्जर,पी.एस.आई. साईबर क्राईम ने भी अपने व्याख्यान के द्वारा आॅनलाईन धोखाधडी़, इंस्टाग्राम, फेसबुक, एवं बैंक के टोल फ्री नम्बर के गलत प्रयोग की जानकारी देकर साईबर जागरूकता को बढाया। उन्होने हेल्पलाईन नम्बर 1930 के प्रयोग को अति जरूरी बताया। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं इस आयोजन को महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होनें राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा जारी एड आॅन कोर्स ‘ साईबर सिक्योरटी’ को भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया। इस अवसर पर श्याम बंसल कोषाध्यक्ष, प्रबंधन समिति भी पहूंचे। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीओम ने सबका धन्यवाद किया। डा. अशोक अत्रि ने मंच संचालन किया। डा. सुरेंद्र सिंह, डा. विरेंद्र सिंह, डा. विनोद मान, डा. अनुकृति, प्रो. जगबीर एवं प्रो. प्रवीण ने अन्य सम्बंधित कार्यों को पूर्ण किया। इस अवसर पर सभी प्राध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहा एवं विभिन्न प्रश्न पूछकर इस विषय की जानकारी प्राप्त की।