इतिहास विभाग द्वारा शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर एक कार्यक्रम

सांयकालीन सत्र के सभागार में इतिहास विभाग द्वारा शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण और देशभक्ति गीत प्रतियोगिताएं करवाई गई।
इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद भगत सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि शहीद भगत सिंह का बलिदान देश के लिए प्रेरणा लेकर आया, जिस कारण देश स्वतंत्र हो सका। उन्होंने विद्यार्थियों को एसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यार्थियों से अपने विचार साँझा किए और इतिहास विभाग को शुभकामनाएं दी।
मंच का संचालन डॉ. आशा ने किया।
कार्यक्रम के. अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेजल, द्वितीय स्थान तेजस्वी, तृतीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महक, द्वितीय स्थान जसकरण, तृतीय स्थान रिमझिम और काजल ने प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका डॉ. मीनू अग्रवाल प्रो अंकित गर्ग, प्रो कुसुम लता और प्रो देवी लाल ने निभाई। कार्यक्रम में स्टाफ सचिव प्रो रीना मक्कड़, उप स्टाफ सचिव प्रो मनिका गुप्ता, डॉ संयोगिता शर्मा, इतिहास विभाग से प्रो रेखा शर्मा, प्रो हिमानी अग्रवाल, डॉ अजय मित्तल, प्रो. नीतिका, प्रो. निधि गोयल, प्रो. निधि गुप्ता, डाॅ सुनील, प्रो. राजकुमार आदि उपस्थित रहे।