साईंस संकाय के पुरातन छात्र कुलविंद्र कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित सीएसआईआर नैट की परीक्षा में फिजिक्स विषय में आॅल इंडिया रैंकिग में प्रथम स्थान प्राप्त किया

साईंस संकाय के पुरातन छात्र कुलविंद्र कुमार ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित सीएसआईआर नैट की परीक्षा में फिजिक्स विषय में आॅल इंडिया रैंकिग में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था का गौरव बढा़या है। उन्होनें असिस्टेंट प्रोफेसर की अहर्ता के साथ पीएचडी करने के लिए जेआरएफ स्कोलरशिप भी प्राप्तृकी है। आज काॅलेज पहुंचकर इस प्रतिभावान विद्यार्थि ने अपने प्राध्यापकों का धन्यवाद किया। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने इस उपलब्द्धि के लिए कुलविंद्र को सम्मानित किया, एवं इसे गौरव का क्षण बताया। इस अवसर पर डा. सत्यबीर मैहला, डा. अनिल नरूला, डा. शिल्पी अग्रवाल, डा. अशोक शर्मा, डा. अशोक अत्रि, डा. कपिल जैन, प्रो. प्रिति बंसल, डा. अलिशा एवं प्रो. अंजलि भी उपस्थित रहे। कुलविंद्र ने 2013-2016 सत्र में बीएससी की थी एवं वर्तमान में जेएनयू से डाक्टरेट की उपाधि के लिए शोधकार्य आरम्भ कर दिया है