वेल्थ फ्रॉम वेस्ट” गतिविधि का आयोजन

वाणिज्य विभाग द्वारा “वेल्थ फ्रॉम वेस्ट” गतिविधि का आयोजन किया गया। इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मक कौशल का विकास करना था। इस गतिविधि में बी.बी.ए. प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 30 से भी अधिक विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में अपनी सृजनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस गतिविधि का आयोजन प्रोफेसर निधि और प्रोफेसर नेहा गुप्ता ने किया। इस गतिविधि के दौरान विद्यार्थियों ने बाई साईकिल, फाइल एंड फोल्डर, लैंप फ्लावर, पोट वॉल हैंगिंग बुके इत्यादि प्रदर्शित किया।
इस गतिविधि में परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम पुरस्कार पूजा और मुस्कान
द्वितीय पुरस्कार लक्ष्य, यश कंसल,इंदु, सजना और शिवानी
तृतीय पुरस्कार अनुराग, संदीप तथा मुस्कान , सिमरन एवं
सांत्वना पुरस्कार हर्ष और गौरव ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में निर्णायक भूमिका प्रोफेसर रचना सरदाना, प्रोफेसर विशाल आनंद और प्रोफेसर पूजा मित्तल ने निभाई। प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय गोयल जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी इसी तरह अन्य गतिविधियां करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग को बधाई दी। इस आयोजन पर वाणिज्य विभाग के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।