वाणिज्य विभाग द्वारा व्यवसायिक टैगलाइन क्विज प्रतियोगिता

संध्याकालीन सत्र के “वाणिज्य विभाग द्वारा व्यवसायिक टैगलाइन क्विज प्रतियोगिता” नामक शीर्षक पर बी कॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष में क्लासरूम एक्टिविटी आयोजित की गई। इसका आयोजन डा. मीनू भूटानी व प्रो. काजल द्वारा करवाया गया। मास्टरमाइंड, क्रिएटर्स और इनोवेटरस नामक तीन टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, प्रत्येक टीम में तीन तीन प्रतिभागी थे। यह प्रतियोगिता पांच चरणों जैसे टैगलाइन का अनुमान लगाना, लोगो पहचानो, एक्ट एंड रिएक्ट, रैपिड फायर, बज्जर राउंड में संपन्न हुई। इनोवेटर टीम ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज बंसल ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और बताया कि टेग लाइन से कंपनी की पहचान का पता चलता है जो जितने सार्थक टेग लाइन देगा वो कंपनी उतनी ही उन्नति करती। प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने अपने आशीष वचनों द्वारा विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया और बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के ज्ञान वर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने वाणिज्य विभाग को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
प्राचार्य प्रभारी एवं प्राध्यापक साथियों ने इनोवेटरस टीम के विजेता राहुल,मानसी, सुमित को पुरस्कार प्रदान किए एवं शेष विद्यार्थियों अंशिका, मुस्कान, दीपांशी, रुचि, दिया,खुशी को सांत्वना पुरस्कार दिए। इस अवसर पर डा. मीनू अग्रवाल, प्रो. कविता, प्रो. नीतिका गाबा, प्रो. जॉनसी अरोड़ा, प्रो. प्रियंका, प्रो.शिवानी, प्रो. अनुराधा, प्रो. कनिका आदि उपस्थित रहे।