विद्यार्थियों के दल ने आंतरिक प्रशिक्षण के तहत यू.टी.आई म्यूच्यूअल फंड संचालन केन्द्र का दौरा किया

वाणिज्य विभाग द्वारा बी वाॅक के प्रथम और द्वितीय वर्ष के 30 विद्यार्थियों के दल ने आंतरिक प्रशिक्षण के तहत यू.टी.आई म्यूच्यूअल फंड संचालन केन्द्र का दौरा किया। इसका नेतृत्व प्रोफेसर विशाल गोयल तथा प्रोफेसर मिशु गर्ग ने किया। जिला प्रभारी प्रवेश बंसल जी ( वित्त और कर सलाहकार )ने दल का स्वागत शाखा में किया और उन्होंने विद्यार्थियों को म्यूच्यूअल फंड में निवेश हेतु भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड विनियमन, नेट एसेट वैल्यू,एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एस.आई.पी में निवेशकों की गतिविधि,एस.डब्ल्यू.पी और एस.टी. पी. के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इस प्रक्रिया में गहरी रूचि दिखाई। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय शर्मा को बधाई दी एवं इन रोजगार परक एवं कौशल प्रधान डिग्रियों में व्यवहारिक शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया।