विद्यार्थियों के एक समुह ने लक्ष्य मिल्क प्लांट, जींद की मैन्युफैक्चरीन एंड प्रोसेस यूनिट का भ्रमण

कॉमर्स विभाग के बी. बीकॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के एक समुह ने लक्ष्य मिल्क प्लांट, जींद की मैन्युफैक्चरीन एंड प्रोसेस यूनिट का भ्रमण किया। मनोज जागलान, ह्यूमन रिजाउज मैनेजर ने कॉन्फ्रेंस विद्यार्थीयों का स्वागत किया। उन्होनें विद्यार्थियों को लक्ष्य प्लांट के शुभारम्भ, विकास एवं आई अड़चनों को विस्तार से बताया। मनजीत सिंह सहायक ने प्लांट की पूरी कार्यविधि , विभिन्न भागों, प्रभागों एवं स्टाफ की स्पष्ट किया। उन्होनें विद्यार्थीयों के प्रश्नो के जवाब भी दिए। प्रो , अजय शर्मा, डॉक्टर शशि माटा, प्रो राजेश गर्ग और प्रो नेहा गोयल ने इस यात्रा का सयोंजन किया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कॉमर्स विभाग को बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि विद्यार्थियों को व्यवहारिक एक्सपोजर मिलता रहे।