कैरियर गाईंडेस सैल, कम्पयुटर साईंस विभाग ने इंफोमैथस प्रा. लि. चंडीगढ के सहयोग से एक वर्कशाप का आयोजन

काॅलेज की कैरियर गाईंडेस सैल, कम्पयुटर साईंस विभाग ने इंफोमैथस प्रा. लि. चंडीगढ के सहयोग से एक वर्कशाप का आयोजन किया। इसमें इंफोमैथ लि. की डायरेक्टर अपर्णा ग्रोवर ने बीसीए, बीएससी के 100 विद्यार्थियों को मास्टर आफ कम्पयुटर एप्लीकेशन (एमसीए) की बढ़ती लोकप्रियता, महत्व एवं रोजगार के बढ़ते अवसरों पर व्याख्यान दिया। प्रतिष्ठित निमसेट परीक्षा एवं सीयुइटी परीक्षा को मद्धेनजर रख कर की जाने वाली तैयारियों की उन्होनें रूपरेखा स्पष्ट की। उन्होनें उनके संस्थान द्वारा इस दिशा में पथप्रदर्शन, तैयारीयों एवं प्रशिक्षण देने की आफर भी की। इससे पहले प्राचार्य डा. संजय गोयल ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं कम्पयुटर शिक्षा को रोजगार के लिए सबसे मजबुत क्षेत्र बताया । इस दिशा में कैरियर गाइडेशं सैल एवं उसके संयोजक डा. सूरज वालिया एवं अन्य सदस्यों प्रो पूजा गुप्ता, डा. नरेश पूस्तकालयाध्यक्ष के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी उन्होने सराहना की। इस अवसर पर डा. अशोक शर्मा, डा. मतीश गर्ग, प्रों आंचल सिंगला, प्रो. ममता शर्मा भी उपस्थित रहे।