वाणिज्य विभाग द्वारा यू.जी.सी. स्पॉन्सर्ड स्किल ओरिएंटेड दो सर्टिफिकेट कोर्सेज ‘जी.एस.टी.’एवं ‘स्टॉक मार्केट’ का शुभारंभ

वाणिज्य विभाग द्वारा यू.जी.सी. स्पॉन्सर्ड स्किल ओरिएंटेड दो सर्टिफिकेट कोर्सेज ‘जी.एस.टी.’एवं ‘स्टॉक मार्केट’ का शुभारंभ किया गया इसका शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि मुकेश गर्ग एडवोकेट, रिलायंस सिक्योरिटी के संचालक दीपक नंदा और श्री विकास पंवर रिसर्च एनालिस्ट रहे। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने किया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल अपने सम्भाषण में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर रोज नए- नए बदलाव हो रहे हैं, जिसके लिए आपको अपडेट और कौशल मुखी होना आवश्यक है। आज विद्यार्थी को किताबी ज्ञान के साथ उसका व्यवहारिक ज्ञान और कौशल होना भी आवश्यक है। वाणिज्य विभाग को बधाई देते हुए और इस प्रकार की क्रियाओं को करने के लिए बधाई दी। मुख्य वक्ता मुकेश गर्ग ने जी.एस.टी. का अभिप्राय स्पष्ट करते हुए जी.एस.टी. रिटर्न और जी.एस.टी. पेमेंट करने के नियम तौर तरीकों से अवगत कराया। विकास पंवार ने शेयर मार्केट की जानकारी देते हुए बताया कि शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां अपने पैसों का निवेश करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह मार्केट पूरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था मुद्रा और आर.बी.आई. की नीतियों आदि पर निर्भर करती है ।
प्रो. रचना सरदाना ने इन कोर्सों का स्वरुप, मुख्य उद्देश्य एवं इसके पठन-पाठन के तरीके की विस्तार पूर्वक व्याख्या की।
मंच का संचालन डॉ. बबीता गर्ग और डा. शशि रानी ने किया जो कि इस कोर्स की संयुक्त संयोजिका हैं।
इस कार्यक्रम में प्रो. विकास भारद्वाज, प्रो. विशाल आनंद, प्रो. पूजा मित्तल, प्रो. मनीषा, डॉ. सुचेता, प्रो. विशाल गोयल, प्रो. नेहा गुप्ता, प्रो. निधि, प्रो. सीमा, प्रो. पूजा, प्रो. निखार, प्रो. नेहा, प्रो. रजनी और अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।