एड आॅन कोर्स ‘ इंटरनेट एवं वेब डिजाइनिंग’ का शुभारंभ

कम्प्यूटर साईंस विभाग के द्वारा एड आॅन कोर्स ‘ इंटरनेट एवं वेब डिजाइनिंग’ का शुभारंभ प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया। उन्होनें तकनीकी युग में इंटरनेट को जीवन का अहम हिस्सा बताया एवं वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र को रोजगार की सम्भावनाओं से भरा घोषित किया। कार्यक्रम के संयोजक डा मतीश गर्ग ने इस कोर्स की विषय वस्तु एवं अध्ययन पद्धति को सामने रखा। इस अवसर पर बीसीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थीयों -रमन, अंकित, आशीर्वाद, ध्रुव, विशाल एवं राघव ने ‘ साईबर क्राईम एवं आर्टीफिशल इंटेलीजेंस के ऊपर अपना पीपीटी प्रस्तुत किया। मंच संचालन प्रो सोनल आंनद ने किया। इस अवसर पर कम्प्यूटर साईंस के विभागाध्यक्ष डा. अनिल नरुला, प्रो. शिवानी, प्रो. सोनल, प्रो. आंचल, प्रो. सोनिया, प्रो. प्रियंका, प्रो. ममता, प्रो. दीपक ,उपस्थित रहे।