वाणिज्य विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर क्लासरूम एक्टिविटी

संध्याकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण, नई शिक्षा नीति नामक शीर्षक पर बीकॉम द्वितीय वर्ष में क्लासरूम एक्टिविटी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो. निधि गुप्ता व प्रो. जॉन सी अरोड़ा द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा उपर्युक्त विषयो पर आकर्षक पोस्टर बनाए गए। इस पर संध्याकालीन प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने अपने संबोधन में नई शिक्षा नीति की तारीफ की, उसकी अच्छाइयों के बारे में बताया और विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया।वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज बंसल ने विद्यार्थियों को इस गतिविधि से भविष्य में होने वाले लाभों से अवगत कराया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रीना मक्कड़ व प्रो. पूजा बंसल ने निभाई। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर डॉ मीनू भूटानी, प्रो. निधि, प्रो. शीतल आदि उपस्थित रहे।