चायल (हिमाचल प्रदेश) में भ्रमण

सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा एम. कॉम. एवं बी.कॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को चायल (हिमाचल प्रदेश) में भ्रमण करवाया। चायल (हिमाचल प्रदेश) का बहुत सुंदर व प्रसिद्ध स्थान है। चायल में चायल पैलेस अपनी वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, ब्रिटिश राज के दौरान पटियाला के महाराजा द्वारा ग्रीष्मकालीन वापसी के रूप में महल का निर्माण किया गया था। चायल सोलन के साथ-साथ शिमला जिला मुख्यालय के साथ जुड़ा हुआ है। चायल की यात्रा करने के लिए कई जगह प्रसिद्ध हैं: पैलेस चायल, क्रिकेट ग्राउंड, काली टिब्बा और हनुमान मंदिर।विद्यार्थियों ने वहां के बेहद सुहाने मौसम का खूब आनंद लिया व इस पर्यटक स्थल के इतिहास को जानकर एवम चायल पैलेस की खूबसूरती को देखकर खूब आनंद अनुभव किया। 51 विद्यार्थियों की इस टीम का नेतृत्व सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज बंसल, डॉ अजय मित्तल, प्रो अंकित गर्ग, प्रो निधि बिंदलिश एवं डॉ मीनू भूटानी द्वारा किया गया।सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने वाणिज्य विभाग को इस सुंदर एवं ज्ञानवर्धक आयोजन के लिए बधाई दी एवं कहा कि इस प्रकार के बेहतरीन भ्रमण के लिए प्रबंधक समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट एवं उनकी पूरी टीम का आभार, जिनकी प्रेरणा से विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है, जिससे विद्यार्थियों को भ्रमण करने से उनका समुचित विकास होता है।