रोजगारपरक ‘कम्यूनिकेशन स्किल एवं सोफ्ट स्किल’ सार्टिफिकेट कोर्स का समापन

कॉलेज के अंग्रेजी विभाग एवं कैरियर गाईडेंस सैल के द्वारा शुरू किए गए रोजगारपरक एड-आॅन कोर्स ‘ कम्यूनिकेशन स्किल एवं सोफ्ट स्किल’ का समापन सार्टिफिकेट वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। प्राचार्य डा संजय गोयल, विभागाध्यक्ष डा राजबीर पाराशर, कोर्स की संयोजिका डा गीता गोयल, कैरियर गाईडेंस के संयोजक डा नरेश गर्ग ने 26 विद्यार्थीयों को सफलतापूर्वक यह कोर्स करने पर सार्टिफिकेट प्रदान किए। यह कोर्स 09.12.21से शुरू होकर 19.02.22 को समाप्त हुआ। इसमें कुल 40 घंटे सम्बन्धित विषयों पर व्याख्यान दिए गए। अंत में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार विद्यार्थीयों की सम्बंधित विषय के ज्ञान की
जांच करके उन्हें उतीर्ण घोषित किया गया। इस कोर्स में मुख्यतः रोजगार के लिए जरूरी कौशल-रिज्युम लेखन, माॅक इंटरव्यू एवं भाषा सम्बधिंत तत्वों-उच्चारण, ग्रुप डिस्कशन, शारीरिक भाषा का ध्यान आदि के विषयों पर डा. राजबीर पाराशर, डा गीता गोयल, डा. सुरूची शर्मा, डा नरेश गर्ग, प्रो. रिचा लांग्यान, प्रो रचना सरदाना ने रिसोर्स पर्सन के रूप में व्याख्यान दिए।