रूस- यूक्रेन युद्ध का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

सांयकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “रूस- यूक्रेन युद्ध का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव” नामक शीर्षक पर एम. ए. इकोनॉमिक्स अंतिम वर्ष की कक्षा में क्लासरूम एक्टिविटी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो रेनू के द्वारा करवाया गया। इसमें विद्यार्थियों द्वारा रूस- यूक्रेन युद्ध का भारतीय अर्थव्यवस्था के अलग-अलग क्षेत्रों पर प्रभावों को भाषण और पोस्टर के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया। रूस- यूक्रेन युद्ध ने भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय व्यापार मे आयात और निर्यात को कैसे प्रभावित किया। विद्यार्थियों ने युद्ध के दुष्प्रभावों को भी व्यक्त किया। उन्होंने भाषण एवं पोस्टर्स के माध्यम से इसी को समझाने का एक सकारात्मक प्रयास किया। प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने अर्थशास्त्र विभाग को बधाई दी, विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो मनिका गुप्ता, डॉ मनोज बंसल, प्रो अनुराधा, प्रो अंकित गर्ग आदि उपस्थित रहे।