कला संकाय के विद्यार्थियों को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

सांयकालीन सत्र के कला संकाय के विद्यार्थियों को शिमला (हिमाचल प्रदेश) में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। इस एक दिवसीय भ्रमण पर 56 विद्यार्थी गए और उन्होंने शिमला भ्रमण के समय माल रोड पर द रिज, क्रिस्ट चर्च का भ्रमण किया जो कि अपनी वास्तुकला के लिए काफी प्रसिद्ध है और उत्तर भारत का सबसे प्राचीनतम चर्च है। उसके बाद विद्यार्थियों ने जाखू मंदिर के दर्शन किए जिसका अपना ही धार्मिक महत्व है, फिर शिमला स्टेट म्यूजियम गए जो ब्रिटिश वास्तुकला और प्राचीन सभ्यता संस्कृति का प्रतीक है। साथ ही विद्यार्थियों ने कुफरी का भी भ्रमण किया जिसमें हिमालय की पहाड़ियों और घाटियों के मनहोर दृश्ययो के बीच विद्यार्थी काफी आनंदित नजर आये । इस भ्रमण का नेतृत्व प्रो संयोगिता शर्मा, डॉ आशा, प्रो रितु चौधरी, डॉ राजीव शर्मा, डॉ सुनील श्योकन्द और प्रो शिखा जैन द्वारा किया गया।