राज्य स्तरीय रत्नावली कार्यक्रम के मद्धेनजर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

काॅलेज की प्रश्नोत्तरी समिति के द्वारा क्षेत्रिय युवा महोत्सव एवं हरियाणा दिवस पर कुरूक्षेत्र विश्वविधालय द्वारा आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रत्नावली कार्यक्रम के मद्धेनजर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गयी। प्रो. रचना सरदाना के संयोजन में प्रतिभागियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए स्क्रीनींग की गयी। कुल 100 प्रतिभागियों में से फाईनल राऊंड के लिए 18 विद्यार्थियों को चुना गया। फाईनल में पांच राऊंड करवाए गयें। महाराजा अग्रसेन भवन के हाॅल में इसका शुभारम्भ प्राचार्य डा. संजय गोयल ने किया । उनके साथ सांयकालिन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा. हरिंद्र गुप्ता, सांस्कृतिक गतिविधियों के संयोजक डा. जयबीर धारीवाल भी थे। पहला राऊंड बहुविकल्पीय प्रश्नो का था, इसमें क्विज मास्टर डा. अनिल जिंदल, दूसरा राऊंड सामान्य विषय पर आधारित था क्विज मास्टर डा. अनुकृति रही। तिसरा राऊंड हरियाणा के विषय पर था, क्विज मास्टर डा. विनोद मान रहे। चौथा राऊंड आडियो विजवल पर एवं क्विज मास्टर डा. मनोज बंसल रहे। अंतिम राऊंड रेपिड फायर राऊंड रहा तथा इसमें क्विज मास्टर प्रो. रचना सरदाना रही। स्कोरर की भूमिका डा. सुरूची शर्मा ने निभाई। परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम टीम ए
विपूल शर्मा, मोनिका एवं सीमा
द्वितीय टीम बी
मनोज कुमार, लता एवं पूजा
तृतीय टीम डी
राहुल, योगी एवं अंजली
इस अवसर पर डा. गीता गोयल, डा. ओपी सैनी, प्रो. अजय शर्मा, प्रो. राजेश गर्ग, प्रो. मीनू अग्रवाल, प्रो. सुचेता, प्रो. रीना मक्कड़ एवं प्रो. सपना भी उपस्थित रहे।
प्रथम स्थान के विद्यार्थियों को क्रमशः 600-600 रूपये प्रत्येक को, द्वितीय स्थान वालों को 500-500 रूपये प्रत्येक को एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को क्रमशः 400-400 रूपये प्रत्येक को ईनाम राशि दी गयी।