राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा यू.जी.सी. द्वारा प्रायोजित सर्टिफिकेट कोर्स ‘साईबर सिक्योरिटी’ का शुभारंभ

राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा यू.जी.सी. द्वारा प्रायोजित सर्टिफिकेट कोर्स ‘साईबर सिक्योरिटी’ का शुभारंभ प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया। उनका स्वागत विभागाध्यक्ष डा सीबी सैनी ने किया। कोर्स के संयोजकों प्रो श्रीओम एवं डा. विनोद कुमार ने कोर्स की विषय वस्तु एवं अध्ययन पद्धति को स्पष्ट किया। प्राचार्य डा संजय गोयल ने अपने अभिभाषण में इस विषय के महत्व को रेखाकिंत करते हुए बताया कि न केवल राजनीति शास्त्र बल्कि हर विषय के विद्यार्थीयों के लिये यह बहुत ही उपयोगी एवं रोजगारपरक सिद्ध होने वाला है। उन्होनें राजनीति शास्त्र विभाग को इतने समकालीन महत्व के विषय को कोर्स के रूप में चुनने के लिए बधाई दी। इस बहूपयोगी कोर्स में पहले दिन ही निर्धारित 40 सींटो पर दाखिला हो गया। दूसरे दिन ही इस विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर करवाया गया। इस अवसर पर रिसोर्च पर्सन के रूप में एडवोकेट वासु के. मंगल ने साइबर लॉ विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होने साइबर लॉ के ऊपर पी. पी. टी. के माध्यम से भारत में साइबर लॉ से सम्बंधी बनाएं गए कानूनो की जानकारी दी गई।
विभागाध्यक्ष डॉ. सी. बी. सैनी जी के द्वारा मुख्य अतिथि जी का परिचय दिया गया। मंच संचालन डॉ विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो श्रीओम, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ अनुकृति व प्रो जगबीर मौजूद रहे।