बीबीए एवं बी वाॅक के 32 विद्यार्थियों के दल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा का दौरा किया

वाणिज्य विभाग के कौशल विकास कार्यक्रम एवं आंतरिक प्रशिक्षण के तहत बीबीए एवं बी वाॅक के 32 विद्यार्थियों के दल ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा का दौरा किया। इसका नेतृत्व डॉक्टर सुचेता तथा सहायक प्रोफेसर निधि ने किया। शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री बृजेंद्र बहल तथा श्रीमती नीलम कुंडू ने दल का स्वागत किया। श्रीमती सविता बंसल तथा श्री अनिल कुमार जी ने विभिन्न काउंटरों पर उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने शिक्षा ऋण, विदेशों में धन भेजने और मंगवाने की प्रक्रिया में गहरी रूचि दिखाई। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अजय शर्मा एवं सम्बंधित प्राध्यापकों को बधाई दी एवं इन रोजगार परक एवं कौशल प्रधान डिग्रियों में व्यवहारिक शिक्षा को अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होनें विद्यार्थियों के लगातार विभिन्न वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की दौरा करवाते रहने सलाह दी।