इतिहास विभाग के द्वारा ‘जनजाति दिवस’ के उपलक्ष्य में वाद-विवाद एवं संम्भाषण का आयोजन

काॅलेज के इतिहास विभाग के द्वारा ‘जनजाति दिवस’ के उपलक्ष्य में वाद-विवाद एवं संम्भाषण का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा. संजय गोयल के आशीष वचनों से हुआ। उन्होने भारत के महान् स्वतंत्रता सेनानी एवं जनजाति नायक बिरसा मुंडा के जीवन एवं संघर्ष को आधार बनाकर विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। उन्होने इतिहास विभाग कि इस बात के सराहना भी की कि वर्तमान पीढी़ को भारतीय इतिहास के महान् व्यक्तित्वों से विद्यार्थियों को रूबरू करवा रहे हैं। विभागाध्यक्ष डा. राकेश मित्तल ने भारत में स्वतंत्रता आंदोलन में जनजातियों के भारी योगदान एवं संघर्षों को याद करते हुए महत्वपूर्ण नायकों का जिक्र किया।इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता में विभिन्न गठित टीमों ने जनजातियों के योगदान एवं विभिन्न पक्षों पर चर्चा की। इस अवसर पर सांयकालिन प्राचार्य प्रभारी डा. हरिंद्र गुप्ता, डा. अनिल नरूला, डा. सुरेंद्र मलिक, डा. गौरव गोयल, प्रो. रेखा भी उपस्थित रहे। डा. आशा ने मंच संचालन किया।