फानों एवं पराली जलाने के विरूद्ध रैली का आयोजन

नीय आर.के.एस.डी. (पी.जी.) कॉलेज, कैथल के ईको क्लब के द्वारा गेहूँ के फानों एवं पराली में लगाई जा रही आग के विरूद्ध एक जन-जागरण रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा संजय गोयल ने इसको झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर के मुख्य मार्गों -पेहवा चौंक, आई. जी. कॉलेज एवं जाट कॉलेज का चक्कर पूरा करके वापिस कॉलेज पहुंची। विद्यार्थीयों ने थीम स्लोगन ‘ फाने नहीं जलाएगें, पर्यावरण को बचाएंगें ‘ ,
‘पराली जलाना है अभिशाप, मानवता के ऊपर कर रहे पाप’
आदि स्लोगन गा कर राहगीरों को सजग किया। विदित रहे कि आजकल गेहूँ की कटाई के पश्चात बचे हुए फानों एवं सर्दियों में पराली जलाने की घटनाऐं लगातार बढ़ रही हैं। स्मोग की स्थिति में बुजर्गों, बिमारों एवं सामान्य व्यक्तियों के लिए सांस लेने की भी दिक्कत है। इसके अलावा तापमान में बढ़ोतरी, असामान्य मौसम एवं बदलाव आदि इसके प्रभावों के रूप में देखे जा रहे हैं। इन समस्याओं के विरूद्ध जन-जागरण करने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया, इसका नेतृत्व डा. सुशील गुप्ता, प्रो. कपिल जैन, डा. जयबीर धारीवाल, डा. रघुबीर लांबा एवं डा. श्वेता ने किया।